तवा-नर्मदा के संगम स्थल पर आसरा वृद्धाश्रम का शुभारंभ

Post by: Poonam Soni

इटारसी। लक्ष्मीबाई कोदूलाल साहू इटारसी द्वारा नर्मदा और तवा के संगम स्थल बांद्राभान में निर्मित रेवा संगम धर्मशाला में 30 वृद्धजनों के साथ ‘आसरा वृद्धाश्रम’ का शुभारंभ विगत 22 अक्टूबर को बिना किसी औपचारिक कार्यक्रम के किया गया।
चूनावला साहू परिवार के महेश साहू एवं रमेश के साहू एडवोकेट ने बताया कि वृद्ध जनों की सेवा के उद्देश्य से आश्रम प्रारंभ किया गया है जिसका संचालन श्रीमती निर्मला माथनकर (अध्यक्ष) न्यू शिवम व्यवसायिक प्रशिक्षण युवती मंडल होशंगाबाद द्वारा किया जाएगा। रेवा संगम धर्मशाला को आसरा वृद्धआश्रम हेतु निशुल्क रूप से उपलब्ध कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त धर्मशाला का निर्माण 2011 में श्रीमती लक्ष्मी बाई कोदूलाल साहू द्वारा नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए किया गया है, जिनका स्वर्गवास 5 अक्टूबर 20 को कोविड के दौरान हो गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!