इटारसी। भोज मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों में प्रवेश हेतु आज शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1622 द्वारा प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) एवं कोऑर्डिनेटर डॉ. हरप्रीत रंधावा (Coordinator Dr. Harpreet Randhawa) के मार्गदर्शन में ग्राम सोनासांवरी एवं मोथिया-साकेत में सघन जनसंपर्क किया।
महाविद्यालय की छात्राओं, विज्ञान संकाय से डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya), डॉ. शिरीष परसाई (Dr. Shirish Parsai) एवं वाणिज्य संकाय से डॉ. पुनीत सक्सेना (Dr. Puneet Saxena) ने जनसामान्य एवं विद्यालयीन छात्राओं को दूरस्थ शिक्षा का लाभ उठाकर शिक्षित होने के अवसर का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। शासकीय कन्याथ महाविद्यालय, इटारसी (Itarsi) में सत्र 2021-22 से भोज मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1622 प्रारंभ कर उम्मीद की है कि यह केन्द्र इटारसी क्षेत्र में दूरस्थ शिक्षा पद्धति से उच्च शिक्षा के सपने को साकार करेगा।