इटारसी। शॉटगन शूटिंग खिलाड़ी प्रीति रजक को मध्यप्रदेश सरकार ने एकलव्य पुरस्कार से नवाजा है। प्रीति को एकलव्य पुरस्कार मिलने पर भारतीय सिंधु सभा ने आज उनके इटारसी स्थित निवास पर पहुंचकर उनका सम्मान किया।
बता दें कि प्रीति रजक ने शूटिंग चैम्पियनशिप में कई पुरस्कार जीते हैं। उनकी बहन शैफाली रजक भी इसी खेल की खिलाड़ी है। आज शाम भारतीय सिंधु सभा इटारसी के अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी, महामंत्री देवानंद लखानी, भीकम शिवनानी, जगदीश जग्यासी, युवा शाखा अध्यक्ष रिकी वलेचानी, महामंत्री मुकेश खुरानी, कोषाध्यक्ष गौरव फुलवानी ने उसके घर जाकर उन्हें सम्मानित किया।