भाजपा जिलाध्यक्ष ने मांगी डीपी वितरण की सूची

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिले में किसानों को आ रही विद्युत संबंधी परेशानी और असमय विद्युत कटौती(Power cut) के कारण कृषि कार्य में लगातार समस्या बनी हुई है, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल(Bharatiya Janata Party District President Madhavdas Aggarwal) ने जिले में विद्युत विभाग(Electricity Department) के समस्त कार्यालयों में डीपी वितरण की सूची और प्रतीक्षा सूची जारी करने के लिए होशंगाबाद कलेक्टर को पत्र लिखा।
जिले में विद्युत विभाग की कार्य प्रणाली से नागरिक संतुष्ट नहीं हैं। विद्युत रख-रखाव कार्य के लिये बार-बार विद्युत कटौती और विद्युत डीपी जलने/खराब होने तथा आये दिन फाल्ट की स्थिति बनने से आम लोगों विशेषकर कृषकों को अधिक परेशानी और नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ व्यवसायिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रहीं हैं। जिले के ग्रामीण अंचल में कई स्थानों पर डीपी जली या खराब होने की शिकायत विगत माहों से लगातार प्राप्त हो रही हैं। जिलाध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि जिले में डीपी वितरण की कार्य प्रणाली को पारदर्शी बनाया जाए तथा डीपी वितरण और प्रतीक्षा सूची सहित जो डीपी कृषकों को नहीं दी जा सकती उसका कारण भी स्पष्ट उल्लेखित कर विद्युत विभाग के समस्त सब डिवीजन कार्यालयों में सूची चस्पा की जाए, सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाए और समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाए। अग्रवाल ने कहा कि जिले में जली और खराब समस्त डीपी बदलने का काम प्राथमिकता से किया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!