पिता को ब्लड Blood की जरूरत के बाद शुरू किया ग्रुप
इटारसी। पिता को ब्लड की जरूरत के बाद लोगों की मदद करना शुरू किया। यह बात ब्लड बैंक ग्रुप(Bank group) इटारसी के सदस्य प्रशांत सिंह राजपूत(Prashant Singh Rajput) ने कही। उन्होंने बताया कि इटारसी में चल रहे ब्लड बैंक ग्रुप(Bank group) की शुरूआत 15 अक्टूबर 2015 में की थी। तब से अभी तक करीब 350 जरूरत मंद व्यक्तियों को खून पहुंचा चुके हैं। ग्रुप की शुरूआत 50 सदस्यों से की गई थी जहां अब उनकी संख्या 253 हो चुकी है। साथ ही अभी तक होशंगाबाद जिले व जबलपुर में आमजनों तक ब्लड पहुंचा चुके हैं। प्रशांत का कहना है कि ग्रुप के 5 साल पूरे होने पर ब्लड डोनेशन कैंप(Blood donation camp) की शुरूआत करेंगे। ग्रुप में विशाल नामदेव, सौरभ पाराशर, विपिन जैन, शंशाक राजपूत, सुशील राजपूत, मनीष कलसिया, सियाराम वर्मा, जोगेंद्रर सिंह, आशीष भदौरिया सहित अन्य सदस्य इसमें मौजूद है।