इटारसी। राष्ट्रभारती हायर सैकंड्री स्कूल में आज नवीन सत्र के लिए स्कूल कैप्टन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ रितु मेहरा, एसआई श्रद्धा राजपूत, महिला आरएचओ पूनम चौधरी, सविता साहू, वर्जीनिया सागर भैरुआ, बबिता अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल मौजूद रहे।
अतिथियों ने स्कूल कैप्टन को शपथ ग्रहण करायी। सीएमओ ने शाला की प्राचार्य से तिरंगा रैली निकालने का आग्रह किया तो स्कूल से तिरंगा रेली निकाली गयी जिसमें छात्रों के साथ प्राचार्य आरती जैसवाल ने भाग लिया। श्रीमती जैसवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।