स्वच्छता दूतों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। भगवान झूलेलाल चालीहा व्रती, सिंधी समाज की झूलणं सेवा समिति के संरक्षक गोपाल सिद्धवानी ने अपना जन्मदिन की शुरूआत शहर के स्वच्छता दूतों के साथ की। उन्होंने स्वच्छता दूतों के प्रति शहर को साफ रखने में दिये जाने वाले योगदान के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की।
सुबह 7ः30 ओवरब्रिज के नीचे श्री सिद्धवानी पहुंच गये थे, जहां से कचरा वाहन शहर के विभिन्न वार्डों के लिए रवाना होते हैं। उनको रवाना होने से पूर्व सभी को जलपान कराया, टॉफियां दी और उनके परिवार के लिए मिठाई के पैकेट्स प्रदान किये। श्री सिद्धवानी ने कहा कि कुछ लोग आपको कचरा वाला भी कहते हैं, जबकि सच्चाई तो यह है कि आप सफाई करने वाले हैं, कचरा वाले तो हम हैं। आपकी निष्ठापूर्वक की जाने वाली सेवा के कारण ही हमारा शहर साफ रहता है और हम विभिन्न प्रकार के रोगों से बचे रहते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!