महिला दिवस की पूर्व संध्या मे मनाया गया, नारी सशक्तिकरण दिवस

Post by: Poonam Soni

इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब (Adarsh Chaurasia Ladies Club) द्वारा महिला दिवस मनाया गया। कोरोना महामारी के दौर मे कोरोना योद्धाओ मे महिलाओं ने अग्रिम पंक्ति मे खडे होकर मानवीय सेवा की मिसाल पेश की है। इसी को ध्यान में रखते हुए आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब इटारसी द्वारा संतोष भारद्वाज को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मान देकर सम्मानित किया। चैरसिया महासभा मे उत्कृष्ट कार्यो एंव योगदान के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव क्लब की चार्टर अध्यक्ष इंदु प्रदीप चौरसिया का क्लब द्वारा किया गया। क्लब अध्यक्ष इंदु प्रदीप चौरसिया के नेतृत्व और मार्गदर्शन मे नारी सशक्तिकरण पर स्लोगन प्रतियोगिता हुई। जिसके निर्णायक राजपूत समाज की अध्यक्षा भारती सिंह और सचिव संगीता राजपूत। विजेताओ को स्लेश पहना कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम अर्चना चौरसिया, द्वितीय श्वेता अरुण चौरसिया, तृतीय गीता चौरसिया रही हैं। कार्यक्रम में सचिव गीतांजली, श्वेता, अर्चना, मधु, रीता, आशा भारद्वाज, अनिता, स्नेहा, गीता सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!