शांतिधाम में सीमेंट सड़क बनकर तैयार

शांतिधाम में सीमेंट सड़क बनकर तैयार

इटारसी। शांतिधाम में जनभागीदारी से एक सीमेंट रोड बनकर तैयार हो गयी है। रोड के अभाव में यहां कीचड़ के कारण आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। अब यह परेशानी खत्म हो गयी है।
शांतिधाम जनभागीदारी समिति की ओर से कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे (Member Pramod Pagare) ने बताया कि लगभग बीस लोगों ने इस कार्य में निर्माण सामग्री और नगद राशि से सहयोग किया है। इसके अलावा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur) का भी पूर्ण सहयोग मिला है। उन्होंने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!