नर्मदापुरम। समीपस्थ ग्राम पंचायत पवारखेड़ा फार्म (Gram Panchayat Pawarkheda Farm) में नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत (Chief Executive Officer District Panchayat) सोजान सिंह रावत (Sojan Singh Rawat) ने स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान में लगभग 450 छात्र छात्रओं एवं शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
ज्ञातव्य हो कि 15 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, इसी तारतम्य में उक्त कार्यक्रम किया। श्री रावत ने छात्र छात्राओं को ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन के बारे में बताया एवं कचरे के समुचित निपटान से हम कैसे हमारे परिसर को सुंदर बना सकते हैं, इस पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक सहित लगभग 450 छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।