– प्रभावितों से मिले, भोजन और पानी की बोतल वितरित की,
– मुख्यमंत्री (CM) के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA Hoshangabad) भी थे
होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh chouhan) ने आज सोमवार को होशंगाबाद जिले (Hoshangabad) के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान जिले के बाबई विकासखंड (Babai) के सर्वाधिक बाढ़ से प्रभावित ग्राम बालाभेंट आर्मी के जवानों के साथ नाव में बैठकर पहुंचे। उनके साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा भी थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान लगभग आधे घंटे की दूरी नाव से तय कर पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रभावितों से मिले और रूबरू चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है, वे किसी भी तरह की चिंता न करें, हर संभव मदद मुहैया कराई जायेगी। मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों को भोजन के पैकेट एवं पानी की बाटल वितरित की।
ग्रामीणों ने महसूस की राहत
अतिवर्षा से तवा नदी के बैकवॉटर से जलमग्न हुए ग्राम बालाभेंट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने राहत महसूत की। ग्रामवासी रामअवतार कीर, लोचन कहार, श्याम कीर, अरविंद, संतोष कीर ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से कहा कि इतने दूरदराज क्षेत्र में जहां बाढ़ का पानी चारों तरफ भरा पड़ा है, उसके बावजूद भी आप हमारे हालचाल पूछने आये यह हमारा सौभाग्य है। ग्रामवासियों से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरे गांव में चाक चौबंद व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन कार्यवाही करेगा। चिन्ता न करें, हरसंभव मदद मुहैया करवाई जायेगी। मुख्यमंत्री के आत्मीय व्यवहार से ग्रामीण आत्मविभोर हो उठे। मौके पर उपस्थित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये कि जिले में बाढ़ से प्रभावित किसी को कोई परेशानी न हो, उन्हें हर संभव सहायता एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए जायें। इस मौके पर पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष माधव अग्रवाल, कलेक्टर धनंजय सिंह (Pipariya MLA Thakurdas Nagvanshi, BJP District President Madhav Aggarwal, Collector Dhananjay Singh) मौजूद रहे।
इससे पहले आज सुबह मुख्यमंत्री का हेलीकाफ्टर बुदनी स्थित ट्राईडेंट कंपनी (Trident Company, Budhni) के मैदान में उतरा जहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा, पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), जगदीश मालवीय आदि ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राहुल चौरे, गोपाल शर्मा सहित अनेक युवा नेता भी मौजूद थे।