इटारसी/पचमढ़ी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) प्रतिदिन पौधारोपण कर प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दे रहे हैं। इसी अनुक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने आज होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में रविशंकर भवन परिसर में लीची का पौधा लगाया।
इस अवसर पर कमिश्नर नर्मदापुरम मालसिंह (Commissioner Narmadapuram Malsingh), पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी (Inspector General of Police Deepika Suri), कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh), पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh) उपस्थित रहे।