इटारसी। बचपन प्ले स्कूल और नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल के संयुक्त तव्वाधान में राखी के त्योहार पर, अपने अनूठे अभियान ‘रक्षा वाली राखी’ के अंतर्गत स्थानीय संरक्षकों का सम्मान करके रक्षा बंधन को एक विशेष तरीके से मनाया गया। इस मौके पर पुलिस थाना और जीआरपी जाकर थाना प्रभारी गौरव बुंदेला और थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान के साथ स्टाफ को राखी बांध कर रक्षा का वादा लिया।
रक्षा वाली राखी के विषय में बताते हुए संचालक दीपक दुगाया ने बताया कि बचपन का मानना है कि रक्षाबंधन सुरक्षा और देखभाल का प्रतीक है। पुलिस अधिकारियों, जीआरपी, आरपीएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और फायर स्टेशन अधिकारियों जैसे स्थानीय रक्षक भी हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन रोजमर्रा के नायकों को राखी बांधने में बच्चों को शामिल करके, हमारा उद्देश्य कृतज्ञता और सम्मान का मूल्य सिखाना है, जिससे सामुदायिक बंधन मजबूत होंगे। इस मौके पर बच्चों ने दोनों थानों का विजिट भी किया।
इसी तारतम्य में स्कूल में मनाए उत्सव में आज रंग बिरंगी राखियां, छोटी-छोटी बालिकाओं ने बालकों के हाथों पर बांधा। माथे पर तिलक, हाथों में नारियल और मिठाई खिलाकर त्योहार को प्यार से मनाया।
कार्यक्रम में भाई बहनों के प्यार से संबंधित पपेट शो और रोल प्ले शिक्षिकाओं द्वारा किया। बच्चों को राखी की थाली सजाना, राखी बांधना और थाली में उपस्थित हर चीज के बारे में बताया किया। कार्यक्रम में संचालक दीपक दुगाया, स्कूल हेड मंजू ठाकुर, स्कूल स्टाफ एवं नन्हें मुन्ने बच्चे उपस्थित थे।