नर्मदा जयंती मनाने नर्मदा घाट की सफाई की

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। ग्राम पंचायत पर्रादेह के ग्राम हासलपुर में नर्मदा घाट पर नर्मदा जयंती पर्व महोत्सव की तैयारियों के अंतर्गत घाटों की सफाई की गई। सरपंच कन्हैयालाल वर्मा ने बताया कि जल्द ही घाट को सजाने का कार्य किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यहां होने वाले नर्मदा जयंती महोत्सव में आसपास के 8 से 10 ग्रामों के धर्मावलंबी दर्शन लाभ लेने आते हैं। घाट की सफाई कार्य में सरपंच कन्हैया लाल वर्मा उपसरपंच राजेन्द्र यादव, रोजगार सहायक दीपक वर्मा, चिंटू, डोरीलाल, राममोहन, प्रदीप, योगेश पटेल, भुरू, नरेंद्र सराठे मोनू वर्मा, लालू रिंकू वर्मा, दीपक वर्मा सहित अन्य का सहयोग मिल रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!