वर्षा पूर्व नाले-नालियों का सफाई कार्य जोरों पर

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नगर पालिका द्वारा बारिश में अतिवृष्टि के कारण होने वाले जल जमाव की स्थिति से शहर को बचाने अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए शहर के भीतर की छोटी नालियां, बड़े नालों के अतिरिक्त, शहर के आसपास से गुजरने वाले पहाड़ी नदी-नालों की सफाई का काम जोरों पर चल रहा है।
नगर पालिका में प्रशासक और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Subdivisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) के मार्गदर्शन और मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) के नेतृत्व और सेनेट्री इंस्पेक्टर आरके तिवारी की देखरेख में नगर पालिका का सफाई अमला पिछले कई दिनों से नाले-नालियों की सफाई के कार्य में जुटा है। जब तक शहर में कोरोना कफ्र्यू रहा, सफाई अमले ने बाजार क्षेत्र के सभी नाले-नालियों की सफाई की। इस दौरान जयस्तंभ चौक के आसपास, पूड़ी लाइन, रेलवे स्टेशन के सामने, नीमवाड़ा, चिकमंगलूर चौराह, जवाहर बाजार, आरएमएस के पास वाला बड़े नाले की सफाई की गयी। बाजार क्षेत्र में सफाई के लिए अलग टीम लगी थी और शहर के अन्य बड़े नाले-नालियों की सफाई के लिए जेसीबी के साथ एक अन्य टीम थी।

बाहरी नालों की सफाई जारी
नगर पालिका के सफाई विभाग द्वारा शहर के बाहर से निकलने वाले पहाड़ी नदी और नालों की सफाई का काम भी चल रहा है। आज घाटली वाले नाले की सफाई की गई, जो बाढ़ का एक बड़ा कारण बनता है। हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास से गुजरने वाला नाला, पुरानी इटारसी वार्ड 5-6 का नाला, बंगलिया से गुजरने वाले नाले की वन विभाग आफिस से शांतिधाम तक नाले की सफाई, सोनासांवरी नाका जाटव मोहल्ला नाले की सफाई की गई। सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले भी समय-समय पर जाकर नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कर रही हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!