Collector एवं SP ने स्वच्छता अभियान का लिया जायजा
होशंगाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 (Cleanliness Survey 2021) के तहत जिले में जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा सघन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (SP Santosh Singh Gour) ने बुधवार 21 अक्टूबर को शहर के कालिका नगर पहुंचकर स्वच्छता अभियान का जायजा लिया। स्वच्छता दल द्वारा संचालित स्वच्छता गतिविधियों की जानकारी ली एवं उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने व्यापारियों एवं आम जनों से आग्रह किया कि शहर को साफ स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदार बने एवं उन्हें समझाइश दी की वे अपनी दुकानों के सामने गीले एवं सूखे कचरे के लिए आवश्यक रूप से डस्टबिन का उपयोग करें, नगरपालिका के कचरा वाहनों में ही कचरा डालें। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को स्वच्छता अभियान में जन सहभागिता हेतु वार्ड वार छोटी-छोटी समितियां बनाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने आमजन से स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आदित्य रिछारिया (Subdivisional Officer Revenue Aditya Richaria) मौजूद रहें।
स्वच्छता दल ने की पॉलीथिन जब्त की कार्यवाही
बुधवार को नगर पालिका के अमले द्वारा कोर्ट चौराहे से लेकर चक्कर रोड तक सघन साफ-सफाई कार्य किया गया। साथ ही दुकानदारों से पॉलिथीन जब्ती की कार्रवाई की गई एवं दुकानों के सामने कचरा एवं गंदगी पाए जाने पर स्पॉट फाइन लगाया गया। कुल 14 लोगों पर 9500 का स्पॉट फाइन (Spot fine) लगाया गया। नगर पालिका (Nagarpalika) होशंगाबाद द्वारा कुल 17 कचरा वाहनों के माध्यम से सभी 33 वार्डों में इंटेंसिव डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत जिले के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रहेगा।
स्वच्छता दल मे नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार ललित सोनी(Nodal Officer Naib Tehsildar Lalit Soni), मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा(Chief Municipal Officer Madhuri Sharma), स्वच्छता नोडल उपयंत्री प्रतिमा बिलिया(Cleanliness nodal subcontractor statue billia), स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी (Health Officer Sunil Tiwari), योगेश सोनी एवं नगर पालिका के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।