कलेक्टर की संवेदनशीलता, बुजुर्ग मोतीलाल को मिला उपचार

Post by: Poonam Soni

इटारसी। टूटे पैर के उपचार के लिए भटक रहे बनेठा ग्राम के बुजुर्ग मोतीलाल विश्वकर्मा के मामले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh)ने त्वरित संज्ञान लेकर एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघुवंशी (SDM Itarsi Madan Singh Raghuvanshi) को बुजुर्ग का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद एसडीएम रघुवंशी ने तत्परता से कार्रवाई कर मोतीलाल विश्वकर्मा को उपचार के लिए एंबुलेंस वाहन से जिला अस्पताल भेजा। यहां पर सिविल सर्जन डॉ दिनेश दहलवार एवं उनकी टीम ने मोतीलाल की एक्सरे व अन्य जांच कर प्लास्टर चढ़ाया। सिविल सर्जन डॉ. दहलवार ने बताया कि मोतीलाल का सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया था, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है, आगे उनका समुचित उपचार अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है।
मोतीलाल ने बताया कि आषाढ़ महीने में भोपाल चौराहे पर सब्जी वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनके बाय पैर में गंभीर चोट आ गई थी। वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें प्राथमिक उपचार कराकर घर भेज दिया था, लेकिन पिछले दिनों से पैर में अधिक तकलीफ होने के कारण पैसे के अभाव में उपचार के लिए वे इधर उधर भटक रहे थे। कलेक्टर होशंगाबाद को मेरी जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरंत कार्यवाही कर एसडीएम इटारसी के माध्यम से मुझे समुचित उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर मेरा उपचार किया जा रहा है। मैं अभी ठीक हूं। मोतीलाल ने कलेक्टर श्री सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को बहुत बहुत आभार माना हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!