कमिश्नर ने ओला प्रभावित फसलों का जायजा लिया

Post by: Rohit Nage

– सर्वे कर किसानों के राहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश
इटारसी। 10 जनवरी 2022/ संभाग आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग माल सिंह (Mal Singh) ने सोमवार को हरदा जिले के भ्रमण पर रहे। उन्होंने यहां टिमरनी (Timarni) तहसील के लगभग एक दर्जन ग्रामों का दौरा कर गत दिवस ओलावृष्टि के कारण गेहूं व चने की फसल को हुई क्षति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित राजस्व अधिकारियों को एक-एक पीडि़त किसान के खेत में जाकर सर्वे करने तथा फसल क्षति का सही-सही आकलन कर राहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिये कि फसल सर्वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाए। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर जेपी सैयाम (JP Saiyam), एसडीएम टिमरनी राजनंदिनी शर्मा (SDM Timarni Rajnandini Sharma) सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कमिश्नर माल सिंह ने ग्राम सिरकम्बा, निमिया, गाढ़मोड़, शरदपुर, आलमपुर, पानतलाई का दौरा किया तथा पीडि़त किसानों से चर्चा कर फसल क्षति की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों को आश्वस्त किया कि प्राकृतिक आपदा से फसल क्षति के लिये राजस्व पुस्तक परिपत्र में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार किसानों को राहत राशि दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना के तहत भी पात्रता अनुसार मदद मिलेगी। ग्राम आलमपुर में विधायक संजय शाह (Sanjay Shah) ने भी कमिश्नर श्री माल सिंह से चर्चा कर किसानों को हर संभव राहत दिलाने के लिये कहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!