इटारसी। भोपाल मंडल (Bhopal Division) पर आज से सतर्कता जागरुकता सप्ताह (Vigilance Awareness Week) प्रारंभ हुआ। यह आयोजन 05 नवंबर 2023 तक चलेगा। इस वर्ष ‘भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें’ थीम पर मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन आज रेलवे स्कूल न्यू यार्ड इटारसी (Railway School New Yard Itarsi) में सतर्कता जगरुकता पर आधारित डिबेट, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों नें बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके अतिरिक्त मंडल कार्यालय में एचआरएमएस सिस्टम (HRMS System) एवं कार्यप्रणाली विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मंडल पर मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन 31 अक्टूबर 2023 को मंडल कार्यालय सहित सभी डिपो एवं स्टेशन पर रेल कर्मियों द्वारा सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली जाएगी। इसके अलावा मण्डल कार्यालय में FOIS, COIS, Indent, Stacking विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा।