मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना के तहत सम्मेलन 4 जून को

मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना के तहत सम्मेलन 4 जून को

नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री कन्या निकाह (Chief Minister Kanya Nikah) योजनांतर्गत 4 जून को श्री कुंज गार्डन (Shri Kunj Garden) भोपाल (Bhopal) रोड में सामूहिक निकाह सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम को सफल बनाने नगर पालिका सीएमओ के कक्ष में न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसायटी (New Millat Welfare Society) की बैठक की गयी। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं पार्षद भी उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने एवं कार्यक्रम की तैयारियां, कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, और बाहर से आने वाले विवाहित जोड़े एवं उनके परिजन सहित आनेवाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी।

इस सम्मलेन में लगभग 50 जोड़ों का निकाह होना संभावित है। इस सामूहिक सम्मलेन की बैठक में अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडेय, विधायक प्रतिनिधि रोहित गौर, पार्षद राजेंद्र उपाध्याय, अर्पित मालवीय, जीतू तिवारी, न्यू मिल्लत वेलफेयर समिति के अध्यक्ष अमीन राईन, अलीम राईन, मुन्ना पठान, इशाक खान, सलीम राईन, ज़ावेद खान, रानू पठान एवं फईम खान एवं अन्य समिति के सदस्य उपस्थित हुए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: