इस दिग्गज नेता को बनाया है नर्मदापुरम संभाग में कांग्रेस ने चुनाव प्रभारी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निभाएंगे अहम भूमिका
इटारसी। आगामी दिनों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी (congress party) की युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (State Congress President and former Chief Minister Kamal Nath) ने आगामी दिनों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के संदर्भ में विभिन्न संभागों में प्रभारी मनोनीत किए हैं। नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक संजय शर्मा (Sanjay Sharma, Senior Congress MLA from Narsinghpur Tendukheda) को नर्मदापुरम (Narmadapuram) होशंगाबाद (Hoshangabad) का प्रभारी बनाया है। शर्मा जल्द ही संभागीय मुख्यालय में पहुंचकर क्षेत्र के जिलाध्यक्षों, ब्लाक अध्यक्षों, विधायकों, विधानसभा एवं लोकसभा के प्रत्याशियों, संगठन के पदाधिकारियों से बैठक एवं चर्चा कर पंचायत चुनाव के संदर्भ में सर्वसम्मति बनाने का प्रयास करेंगे, जहां भी विवाद या असहमति होगी, उसे सकारात्मक रूप से सुलझाने का प्रयास कर पूरे संभाग में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कर पार्टी को एकजुट कर निर्वाचन प्रकिया संपन्न कराने में सहयोग करेंगे।
शर्मा ने इस मनोनयन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व सौंपा है, उसका पूरा ईमानदारी से निर्वाहन करते हुए पूरे संभाग में पार्टी को मजबूत कर पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा, उन्होंने बताया कि वे जल्द ही संभाग के सभी शहरों में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!