इटारसी। मुंबई से लौटते समय राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल का यहां इटारसी रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की।
स्थानीय नेताओं ने उनसे नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनावों में पार्टी की स्थिति से भी अवगत कराया। इस अवसर पर विशेष रूप से मुकेश यादव प्रदेश महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग, लाली सलूजा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री, वरिष्ठ कांग्रेसी भवानी कहार, एडवोकेट मनीष चौधरी, नितिन चौधरी, जिला सचिव नितिन श्रीवास, रोहित कैथवास, इमरान खान, रुपेश यादव, जितेंद्र नागराज, अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।