-18 लाख रुपए से किया गया है शेड का निर्माण, कमरे बनना प्रस्तावित
इटारसी। नर्मदापुरम की आस्था के प्रमुख केंद्र और इटारसी की धार्मिक धरोहर मालवीयगंज स्थित श्री श्री 1008 बूढ़ी माता शक्ति धाम का स्वरुप दिन प्रतिदिन बढ़कर भव्य होता जा रहा है।
संचालन समिति के अध्यक्ष और विधायक डॉ सीतासरन शर्मा एवं सचिव जगदीश मालवीय की मेहनत और लगन से मंदिर में विभिन्न विकास कार्य किए गए है। जिससे मंदिर की भव्यता और दिव्यता निखरती जा रही है। हाल ही में मंदिर समिति द्वारा माई की बगिया गार्डन में शेड बनकर तैयार है।
मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय ने बताया कि समिति द्वारा करीब 18 लाख रुपए की लागत से 7 हजार स्क्वेयरफीट का सर्वसुविधायुक्त हॉल तैयार कराया गया है, जो आमजनों के लिए सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एवं वैवाहिक सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध रहेगा।
इसके साथ ही समिति ने मंदिर से लगा 5 हजार स्क्वेयरफीट का भूखंड क्रय किया है जिसमें कमरों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इससे हॉल में होने वाले वैवाहिक-सामाजिक कार्यक्रमों में कमरों की आवश्यता समाप्त होगी। हॉल का कार्य अंतिम चरणो में है। कुछ ही दिनो में यह उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा।
ये कार्य भी किए गए
-मंदिर का गर्भगृह और पूजन कक्ष को बड़ा किया गया है जिससें एक ही समय में मंदिर में अधिक श्रद्धालु दर्शन आरती लाभ ले सकेंगे।
-मंदिर परिसर में जिले के किसी भी अन्य मंदिर की तुलना में सबसे बड़ा सोलर सिस्टम लगाया है। सौर उर्जा का उपयोग करके विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
-7 हजार स्क्वेयरफीट का सत्संग हॉल परिसर के अंदर पूर्व में बनाया गया है जिसमें भागवत कथा सहित अन्य धार्मिक आयोजन होते रहते हैै।
-मंदिर परिसर में नवीन कार्यालय भवन और संत निवास बनाए गए है।
-मंदिर परिसर को आकर्षक और सुंदर स्वरुप प्रदान करने के लिए स्टेनलेस स्टील की रैलिंग, खिड़की, शेड, दरवाजे आदि बनवाये गए है।
-पूर्व में अव्यवस्थित रुप से बने छोटे छोटे मंदिरों को पीछे मेला स्थल जाने वाले मार्ग से हटाकर एक लाइन में अलग से स्थापित किया गया है।
-यज्ञ शाला जिसमें प्रतिवर्ष शतचंडी महायज्ञ किया जाता है उसें भी बड़ा करके भव्य रूप दिया गया है।