इनक्रीज ऑफ यूथ पॉलिटिक्स को लेकर युवा पार्षद राहुल प्रधान से संवाद

Post by: Rohit Nage

इटारसी। एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) के लिए अलग-अलग जिलों से आए युवाओं ने इनक्रीज ऑफ यूथ पॉलिटिक्स (Increase of Youth Politics) को लेकर युवा पार्षद राहुल प्रधान (Councilor Rahul Pradhan) से संवाद किया।

युवा पार्षद राहुल प्रधान ने बताया अंश हैप्पीनेस सोसायटी भोपाल (Ansh Happiness Society Bhopal) के माध्यम से आए छात्रों ने यूथ पॉलिटिक्स में युवाओं की हिस्सेदारी, नेतृत्व क्षमता, चुनौतिया, सामाजिक और राजनीतिक समन्वय के साथ भविष्य में युवाओं के कौशल स्किल हाई एडुकेशन को कैसे हम इनक्रीज कर डेवलप कर सकें, इन बिंदुओं पर चर्चा की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!