होशंगाबाद। सोमवार 14 जून को जिले के 60 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इन केंद्रों पर 18 से अधिक सभी आयु के नागरिकों को जिनका जन्म 1 मई 2003 के पूर्व हुआ हो, उन्हें कन्या स्कूल होशंगाबाद में ऑन लाइन पंजीयन तथा शेष सभी टीकाकरण केंद्रों में ऑन साईट पंजीयन टोकन व्यवस्था के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिकों से आग्रह है कि वे एक फ़ोटो लगा पहचान पत्र, मोबाइल नम्बर के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।
ब्लॉक होशंगाबाद के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद में , शासकीय एस एन जी स्कूल में, डोलरिया ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद, शासकीय स्कूल – पालनपुर, सोनासांवरी, पंचायत भवन कुलामड़ी तथा उप स्वास्थ्य केंद्र मेहरागांव में, इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल लक्कड़गंज इटारसी में 02 केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी इटारसी में, केसला ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय केसला में , मिडिल स्कूल ग्राम सुखतवा में, उप स्वास्थ्य केंद्र तवानगर में, आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम भटटी में, ऑर्डिनेंस फेक्ट्री इटारसी में, ग्राम गोंचीतरोंदा तथा तवानगर में , बाबई ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई में , उप स्वास्थ्य केन्द्र सांगाखेड़ा कलाँ में, उप स्वास्थ्य केन्द्र आँचलखेड़ा में , शासकीय स्कूल – ग्राम सिरवाड में, मानागांव में, बुधनी में । सोहागपुर ब्लॉक के अंतर्गत एस जे एल स्कूल सोहागपुर में , मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद में व शोभापुर में, शासकीय स्कूल ग्राम बारंगी में, बरूआढाना में, रानी पिपरिया में, भोंखेड़ी कलाँ में, पिपरिया ब्लॉक के अंतर्गत आर एन ए स्कूल पिपरिया में , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचमढ़ी में, शासकीय स्कूल ग्राम तरोनकलाँ में, खापरखेड़ा में, हथवान्स में , रामपुर में, गड़ाघाट में, खेरिकलां में, सहलवाड़ा में, सुरेला किशोर में, पोसेरा में, ब्लॉक बनखेड़ी के अंर्तगत शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी में, उप स्वास्थ्य केंद्र इशरपुर में , ग्राम अन्हाई में, परसवाड़ा में, मलकजरा में, गोंदल वाड़ा में, सिवनीमालवा ब्लॉक के अंर्तगत शासकीय उत्कृष्ट स्कूल, सिवनी मालवा में , नेहरू उत्कृष्ट स्कूल बानापुरा में , शासकीय कन्या शाला शिवपुर में , ग्राम पिपलिया कलाँ में, झकलाय में , खपरिया में नागरिकों के लिए 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे। जिन नागरिकों ने कोवैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है उनको कोवैक्सीन का दूसरा डोज 04 टीकाकरण केंद्रों में लगाया जाएगा जिनमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में, उत्कृष्ट स्कूल बाबई एवं सिवनीमालवा में तथा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में लगाया जाएगा।
वर्कप्लेस टीकाकरण केन्द्रों में वर्क प्लेस कोर्ट होशंगाबाद में , वर्क प्लेस कोर्ट व रेलवे इटारसी में, जनपद पंचायत भवन पिपरिया में अधिकारियों कर्मचारियों को तथा वर्कप्लेस जेल होशंगाबाद में बंदियो को कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा।
000