कल से कोविड मरीजों को सेवा देगा दयाल हॉस्पिटल

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शहर के लिए एक राहत भरी खबर है। कल मंगलवार से दयाल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Dayal Multi Specialty Hospital) में कोविड मरीजों को भी सेवा मिलेगी। अस्पताल के संचालक डॉ. अचलेश्वर दयाल (Director Dr. Achleshwar Dayal) ने बताया कल मंगलवार को कोविड वार्ड प्रारंभ करने की तैयारी है। दोपहर तक दस बेड्स प्रारंभ हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोविड के सामान्य मरीजों के लिए जो भी व्यवस्थाएं हो सकती हैं, की जा रही हैं। अति गंभीर मरीजों को तो भोपाल ही रेफर करना पड़ेगा। यहां एमडी मेडिसिन (MD Medicine) के मार्गदर्शन में उपचार की सुविधा मिलेगी। पहले दस बिस्तरों से प्रारंभ कर रहे हैं, आगे दो-तीन और बढ़ाये जा सकते हैं। दरअसल, लॉकडाउन के कारण उपकरण मिलने में कुछ परेशानियां आ रही हैं। धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!