दीपावली निकट, अब तक पटाखा दुकानों की जगह आवंटित नहीं

दीपावली निकट, अब तक पटाखा दुकानों की जगह आवंटित नहीं

इटारसी। दीपावली (Diwali) का पर्व निकट है और अब तक पटाखा बाजार (cracker market) के लिए जगह का निर्धारण और दुकान आवंटन (shop allotment) नहीं होने से पटाखा व्यापारियों (cracker traders) की चिंता बढ़ रही है। इसी चिंता को लेकर पटाखा व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) से मुलाकात की।
फटाखा व्यापारियों ने विधायक डॉ शर्मा से मुलाकात में बताया कि दीपावली को 8 दिन शेष हैं और अब तक जगह आवंटन नहीं हुआ है। फटाखा व्यापारी भी दुकान की जगह आवंटन को लेकर असमंजस में हैं। फटाखा व्यापारियों ने एकत्र होकर एक आवेदन विधायक डॉ सीतासरन शर्मा को सौंपा है। आवेदन में व्यपारियों ने दुकान के लिये जल्दी जगह आवंटित कराने की मांग की है। डॉ शर्मा ने भी व्यापारियों की मांग पर जल्द जगह आवंटित कराने का अश्वासन दिया है। इस दौरान संघ के संजय शर्मा, निर्मल सिंग राजपूत, पुनीत मालवीय, मनजीत कलोसिया, नंदू वर्मा, मुन्ना सराठे, कल्लू गोलंदाज, इमरान गोलंदाज, मनीष साहू, अनमोल, अजय चौरे, भूपेंद्र जैसवाल, सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!