कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगाने की मांग

Post by: Poonam Soni

इटारसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आज शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय (Mahatma Gandhi College) में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर कालेज परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगाने की मांग की है। संगठन के विभाग संयोजक विनायक दुबे (Department convenor Vinayak Dubey) और नगर मंत्री राकेश यादव (City Minister Rakesh Yadav) ने कहा कि पूरे प्रदेश के कालेजों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने का आदेश निकाला था। गल्र्स कालेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा लग गयी है, अब यहां विवेकानंद की प्रतिमा लगायी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को पूरे देश में विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनेगी। हमारा मात्र प्रतिमा लगाना उद्देश्य नहीं है, स्वयं महात्मा गांधी भी जिनके विचारों पर चलते थे ऐसे महान व्यक्तित्व की प्रतिमा लगाने की हम आपसे मांग करते हैं।
इस अवसर पर नगर सह मंत्री कुलदीप डागर, श्रियंक तिवारी, आरती बस्तवार, पूजा नाथ, आयुषी अग्रवाल, सागर सराठे, प्रियांशु दुबे, काजल बस्तवार, श्रवण पाल, सौरभ मेषकर, अक्षत मेहरा, सौरभ भाट, देवा भाट, सौरभ कोरी, हिमांशु राय आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!