जिला अस्पताल में वरिष्ठ नर्सिंग आफिसर को वार्ड प्रभारी बनाने की मांग

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। जिला चिकित्सालय (District Hospital) में कनिष्ठ नर्सिंग आफिसर को वार्ड प्रभारी का प्रभारी देने का मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ और मध्यप्रदेश शासकीय वाहन चालक, यांत्रिक कर्मचारी संघ ने विरोध करते हुए वरिष्ठ नर्सिंग आफिसर को वार्ड का प्रभारी देने की मांग की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये पत्र में दोनों संगठनों का कहना है कि कनिष्ठ नर्सिंग आफिसर को वार्ड का प्रभारी बनाया गया है जबकि वरिष्ठ नर्सिंग आफिसर से अन्य काम लिया जा रहा है, यह शासन के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।

मध्यप्रदेश शासकीय वाहन चालक, यांत्रिक कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह राजपूत (Purushottam Singh Rajput) और मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह तोमर (Shailendra Singh Tomar) ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मांग की है कि जिला अस्पताल नर्मदापुरम में शासन के दिशा निर्देशों के विरु। कनिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों के विभिन्न वार्ड प्रभारियों से मुक्त करते हुए वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों को वार्ड का प्रभार दिया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!