इटारसी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं जारी हैं। जिलेभर में नकल रोकने उड़द दस्ते के साथ अधिकारी भ्रमण कर रहे हैं। आज जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय प्रताप बिसेन ने उडऩ दस्ता दल के साथ भ्रमण किया। आज कक्षा दसवी का गणित विषय का पेपर था।
डीईओ ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माखननगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आंचलखेड़ा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागरातवा तथा सेंट जॉन स्कूल माखननगर का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागरातवा में एक छात्रा को नकल करते पाये जाने पर नकल प्रकरण बनाया।
आज जिले के सात विकासखंड में बने परीक्षा केन्द्रों पर नियमित 15228, स्वाध्यायी 1039, दिव्यांग 8 सहित कुल 16259 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया जबकि 393 अनुपस्थित रहे।