इटारसी। शहर में तैयार हो रही हॉकी की नयी पौध को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मैदान मिले, इसके लिए आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने हॉकी होशंगाबाद के सदस्यों से चर्चा की। चर्चा में हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत जैन (President Prashant Jain), कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी (Working President Shirish Kothari), जयराजसिंह भानू (Jairaj Singh Bhanu), कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंघ सैनी (Sarvjit Singh Saini), सचिव कन्हैया गुरयानी (Secretary Kanhaiya Guryani), भाजपा नेता जगदीश मालवीय, जयकिशोर चौधरी, राहुल चौरे शामिल थे।
इस अवसर पर विधायक डॉ. शर्मा ने भारतीय टीम में शामिल नर्मदांचल के हॉकी प्लेयर विवेक सागर प्रसाद से टेलीफोन पर चर्चा करके उनको इस जीत पर बधाई दी। विवेक और संपूर्ण हॉकी टीम ने जिला हॉकी संघ को भी बधाई दी। डीएचए से चर्चा में विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि विधानसभा का सत्र प्रारंभ होने वाला है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मिलकर इटारसी में एस्ट्रोटर्फ के लिए बात करेंगे। सीएम और खेल मंत्री से चर्चा में जिला हॉकी संघ के सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा।