माखननगर। आज बाबई (Babai) के आरी मण्डल के ग्राम आरी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत (Suhas Bhagat) ने मतदान केंद्र नंबर 52 में बूथ विस्तारक (पन्ना प्रभारी) बूथ समिति के सदस्यों से चर्चा की गई साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, संबल योजना के हितग्राहियों से चर्चा कर नये मतदाताओं का स्वागत किया।कार्यक्रम में जिला प्रभारी राकेश जादोन (Rakesh Jadon), जिला अध्यक्ष माधव अग्रवाल (Madhav Agarwal), सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), माया नारोलिया (Maya Narolia), प्रसन्ना हर्णे (Prasanna Harne), अखिलेश खंडेलवाल (Akhilesh Khandelwal), अर्चना पुरोहित (Archana Purohit), राजेश चौधरी (Rajesh Chaudhary), विपिन यादव (Vipin Yadav), कुंअर यादव (Kunar Yadav) सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।