जिले के 4 आदतन अपराधियों जिला बदर

जिले के 4 आदतन अपराधियों जिला बदर

होशंगाबाद। जिले के चार आदतन अपराधियों को जिला बदर (Jila badar) किया गया। कलेक्टर धनंजय सिंह ने इन्हें महिला संबंधी अपराधो में संलिप्त रहने के कारण जिले के थाना होशंगाबाद अंतर्गत अविनाश घोंसले उम्र 26 वर्ष, संतोष मांझी निवासी बालागंज, होशंगाबाद एवं थाना पिपरिया अंतर्गत हरेन्द्र उर्फ हर्षल सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी स्टेशन रोड पिपरिया को जिला बदर किया गया है। इसके अलावा थाना इटारसी अंतर्गत टिंकी उर्फ फिरोज खान उम्र 30 वर्ष निवासी नूरानी मस्जिद के पास नाला मोहल्ला इटारसी को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!