डाॅ. हेड़ा के जन्मदिवस पर मेडिकल कॉलेज में भेंट की 168 किताबें

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। इटारसी के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. नटवरलाल हेड़ा(Dr. Natwarlal Heda) की स्मृति में खंडवा रोटरी क्लब के कृष्णकांत हेड़ा, आशादेवी हेड़ा, पीयूष हेड़ा ने मेडिकल काॅलेज खंडवा में 168 किताबें दान की। यह पुस्तकें डाॅ. हेड़ा के जन्मदिवस के शुभअवसर पर खंडवा मेडिकल काॅलेज को दी। जिसमें मेडिकल से संबंधित जानकारी हैं। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के डीन डॉ. अनंत पंवार, डॉ.सिद्धार्थ, सुषमा हेड़ा, अनिल बाहेति, लोकेश झंवर उपस्थित थे। डीन डॉ. अनंत पँवार ने कहा कि ये किताबें मेडिकल के छात्रों के लिए वरदान साबित होंगी साथ ही उन्होंने आशा देवी हेड़ा, पीयूष हेड़ा, कृष्णकांत हेड़ा और सुषमा हेड़ा का आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष सुभाष मेहता ने कहा कि शिक्षा दान से बडा कोई दान नहीं होता।

college

Leave a Comment

error: Content is protected !!