इटारसी। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने भारत चुनाव आयोग के निर्देश पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने वॉल पेंटिंग करायी जा रही है।
स्वीप यानी ‘सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड ईलेक्टोरल पार्टिसिपेशन’ के लिए कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनमें प्रतियोगिताएं और वॉल पेंटिंग सहित अन्य कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा ने बताया कि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधियां करायी जा रही हैं, साथ ही वाल पेंटिंग के माध्यम से भी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके।
उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करने लगातार प्रयासरत हैं। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत नगर पालिका इटारसी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नगर में वॉल पेंटिंग के माध्यम से मतदान की तारीख का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।