मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के लिए बिजली विभाग ने किया ये निवेदन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर होने वाली पतंगबाजी (Patangbaji) के दौरान बिजली के तारों से कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आमजन से निवेदन किया है कि वे अपने बच्चों को बिजली के तार से दूर रहने को कहें। कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल (City Manager Delon Patel) ने कहा कि मकर संक्रंति महापर्व के अंतर्गत सभी छोटे-बच्चे बड़े सभी पतंगबाजी से मनोरंजन कर रहे हैं। पतंग उड़ाते समय विशेष ध्यान रखें कि किसी भी 11 केव्ही लाइन या एलटी लाईन या विद्युत तारों में फंसी पतंग को निकालने हेतु लोहे का पाइप, रॉड, सरिया, तारआदि विद्युत सुचालक का प्रयोग कर अपनी जान को खतरे में ना डालें। श्री पटेल ने कहा कि पतंग तो नयी आ जायेगी परन्तु आप अपने परिवार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। विशेषकर बच्चों को ऐसा करने से रोकने के लिए पूर्व में ही समझा दें, वे अज्ञानतावश विद्युत तारों के साथ छेड़छाड़ कर बैठते हंै। कुछ दिन पूर्व भी एक घटना पतंग को उतारते समय घटित हो गयी थी। उन्होंने कहा कि आप सभी से निवेदन है कि बच्चों का विशेष ध्यान रखें, उन्हें विद्युत तारों से दूर रहने के लिए जानकारी दें साथ ही छतों की मुंडेरों को ऊंचाई तक बनवायें,ताकि किसी अनहोनी घटना का कोई विकल्प ना रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!