इटारसी। 33 केवी फीडर पर खराब आईसोलेटर बदलने, जम्पर और क्लेम्प कार्य किये जाने के लिए 33/11 केव्ही उपकेन्द्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। यह कार्य 220 केवी सब स्टेशन इटारसी द्वारा किय जाएगा। इस दौरान गुर्रा एवं एसपीएम नर्मदापुरम फीडर्स से जुड़े विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
उपमहाप्रबंधक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि 9 जनवरी गुरुवार को एसपीएम फीडर के व्यावरा, धौंखेड़ा उपकेन्द्र पर सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक कार्य होगा। इस दौरान इससे जुड़े 11 केवी के सभी फीडर्स बंद रहेंगे। 10 जवरी को इसी समय अवधि में 33 केवी गुर्रा फीडर्स पर काम होगा, जिससे उपकेन्द्र गुर्रा, बिछुआ, तवानगर, सनखेड़ा प्रभावित रहेंगे। 10 जनवरी को को ही शाम 3 से 4 बजे तक एसपीएम 33 केवी फीडर के उपकेन्द्र गुर्रा, बिछुआ, तवानगर सनखेड़ा के सभी 11 केवी फीडर्स पर काम होगा।
इसी तरह से 11 जनवरी शनिवार को सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक गुर्रा 33 केवी फीडर के उपकेन्द्र गुर्रा, बिछुआ, तवानगर, सनखेड़ा के सभी 11 केवी फीडर पर काम होगा। इन कार्यों के दौरान इनसे संबंधित सभी घरेलू एवं कृषि पंप से संबंधित ग्राम एवं उच्च दाब उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।