गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों, एनसीसी, स्काउट कैडेट में दिखा जोश

Post by: Rohit Nage

Enthusiasm was seen among school children, NCC and scout cadets in the main function of Republic Day.
Nagar Palika
np hbad
MANDI (1)
Aaditya
ARPIT JAIN (1)
IMG-20250124-WA0010
IMG-20250125-WA0558
Mayank (1)
PRASHANT AGRAWAL (1)
RAKESH JADHAV
PlayPause
previous arrow
next arrow
  • देशभक्ति नारों से गूंजा आसमान, सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूलों ने दी शानदार प्रस्तुति
  • खेल, पत्रकारिता, समाजसेवा, पर्यावरण व अन्य विधाओं के 15 व्यक्तियों व समूहों का सम्मान
  • सांसद दर्शन सिंह चौधरी, एसडीएम टी प्रतीक राव व नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने दिए सम्मान

इटारसी। 76 वॉ गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा गांधी स्टेडियम में सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ। महात्मा गांधी मार्ग से परेड प्रारंभ हुई। मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे शामिल हुए। एनसीसी, स्काउट, बैंड की धुन पर परेड जयस्तंभ होकर गांधी स्टेडियम जोश के साथ पहुंची।

मुख्य समारोह में नगरपालिका परिषद इटारसी ने 15 नागरिकों व संस्थाओं, समूहों को शहर का सर्वोच्च नागरिक सम्मान किया। सम्मान असाधारण कार्य और आश्चर्यजनक उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों को मिला। मुख्य समारोह में ध्वज फहराने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने इटारसी में हो रहे इस कार्यक्रम की सराहना की और कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों व नागरिकों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इटारसी जीवंत शहर है, यहां प्रत्येक आयोजन गर्मजोशी के साथ होते हैं।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि इस वर्ष इटारसी के सर्वोच्च सम्मान ‘नागरिक सम्मान’ से पत्रकारिता व साहित्य से जुड़े चंद्रकांत अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार, रोहित नागे वरिष्ठ पत्रकार का सम्मान हुआ। समाजसेवा में असाधारण कार्य करने वाले मनीष सिंह ठाकुर, संचालक मुस्कान संस्था, महिला संबंधी अपराधों का समय सीमा में निकाल करने वाली सुश्री श्रद्धा राजपूत, उपनिरीक्षक थाना इटारसी। खेल क्षेत्र में शहर का नाम रोशन करने वाली मिनी गोल्फ खिलाड़ी सुश्री हर्षिता चौरे पिता मनोज चौरे, क्रिकेटर सुश्री अन्यया दुबे पिता भवानी दुबे, सुश्री यामिनी बिल्लौरे, सुश्री आफिआ अली पिता इरफान अली हैं। पर्यावरण व सर्पमित्र अमन सगोरिया और युवाओं को स्किल प्रदान करने वाले अरविंद कसोटिया का सम्मान हुआ।

समाज में असाधारण सेवा कार्य के लिए युवाओं का समूह इटारसी नगर टोली, कर भला सो हो भला, ग्रुप इटारसी, बढ़ते कदम…ग्रुप इटारसी, इटारसी संस्कृति मंच को नागरिक सम्मान प्राप्त हुआ। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति पीजी कॉलेज इटारसी को परिसर में स्वच्छता व हरियाली के लिए सम्मान प्राप्त हुआ।

अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान

नगरपालिक अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि नगरपालिका में अच्छे कार्यों के लिए संपादन के लिए सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा, एई श्रीमती मीनाक्षी चौधरी, राजेंद्र मालवीय, केशव मालवीय, सैय्यद आरिफ अली, राजस्व विभाग, आशीष चौरे, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल, दानिश पटेल, वाहन चालक, विशाल धौलपुरिया, स्वच्छता वाहन चालक सम्मानित हुए।

निर्णायकों का सम्मान

कार्यक्रम की निर्णायक नर्मदापुरम की श्रीमती श्वेता चौबे राजपूत और नेहा सोनी रहीं। इन्होंने पुरस्कार घोषित करने के पूर्व सभी स्कूलों द्वारा किए आयोजनों की सराहना की।

पीटी, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस समारोह में 1500 के करीब स्कूली बच्चे पीटी, बैंड, मार्च पास्ट के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

यह स्कूल रहे विजेता

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक विभाग में प्रथम टीआरएम स्कूल पुरानी इटारसी रहा। इसने मप्र गान पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। द्वितीय गुरुनानक पब्लिक स्कूल रहा, इसने पैरोडी देशभक्ति गीत, देश मेरा रंगीला पर प्रस्तुति दी। तृतीय संत रामदास पब्लिक स्कूल रहा। स्कूल ने मुझमें कहीं जिंदा है.. पर प्रस्तुति दी।

माध्यमिक विभाग में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल सूरजगंज, टीआरएम स्कूल, टैगोर स्कूल, अग्रवाल पब्लिक हायर स्कूल, सेंट जोसफ कान्वेंट हायर सैकंडरी स्कूल ने प्रस्तुति दी थी। जिसमें प्रथम विजेता सेंट जोसफ कॉन्वेन्ट स्कूल रहा। इनमें नारी सशक्तिकरण पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। द्वितीय टीआरएम स्कूल रहा।

इस भारत का मतदाता एक सशक्त गणतंत्र का निर्माता पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। तृतीय अग्रवाल पब्लिक स्कूल रहा। इस स्कूल ने समुद्र मंथन व महाकुंभ पर प्रस्तुति दी। पूरे प्रोग्राम का सबसे शानदार प्रदर्शन उच्चतर विभाग से रेनबो पब्लिक स्कूल इटारसी ने किया। दर्शकों की खूब तालियां इसने बंटोरी। विशेष प्रस्तुति जीवोदय संस्था इटारसी की रही।

B.B.M college Sukhtawa
Bharagda School
BORI
EXCIZE ITARSI
GIRLS COLLEGE (2)
Kesla Panchayat
MAHILA BAL VIKAS ITARSI
MGM CLLEGE
PHE
Pipaldhana
TARONDA (1)
UTKRASHTH KESLA
VAN SAMITI ITARSI
Van Samiti Kesla
previous arrow
next arrow
error: Content is protected !!