नेशनल वाटर अवार्ड हेतु प्रविष्टियां 10 मार्च तक आमंत्रित

Post by: Poonam Soni

हरदा। कलेक्टर संजय गुप्‍ता (Collector Sanjay Gupta) ने बताया कि जिला स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर के नेशनल वाटर अवार्ड 2020-21 (National Water Award 2020-21 ) हेतु प्रविष्टियां भारत सरकार द्वारा आमंत्रित की गई है। नेशनल वाटर अवार्ड (National water award ) हेतु आवेदन की अंतिम तिथि पूर्व में 10 फरवरी निर्धारित की गई थी, जिसमें 10 मार्च 2021 तक की वृद्धि की गई है। नेशनल वाटर अवार्ड 2020-21 हेतु जिले में जल संरक्षण, संवर्धन एवं प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के संदर्भ में जिला स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर के नेशनल वाटर अवार्ड 2020-21 हेतु निर्धारित आवेदन पत्र में प्रविष्टियां भारत सरकार को 10 मार्च 2021 के पूर्व अनिवार्यतः भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए है।

यदि जिले में किसी नगरीय निकाय, किसी उद्योग, किसी स्वयं सेवी संगठन, किसी जल उपभोक्ता संघ, द्वारा जल संरक्षण, संवर्धन तथा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये गये हैं तो वे भी नेशनल वाटर अवार्ड 2020 हेतु अपना प्रस्ताव भेज सकते है। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने बताया कि नेशनल वाटर अवार्ड का उद्देश्‍य देश में बेहतर जल संसाधन प्रबंधन की संस्कृति के निर्माण को सुनिश्चित करने के लिए भूजल, वर्षा जल संचयन, जल के पुनर्चक्रण और अन्य कदमों के लिए नवीन प्रथाओं को अपनाने के लिए व्यक्तियों और संगठनों को प्रोत्साहित करना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!