इटारसी। नगर के सभी तरह के ट्रेड से जुड़े करीब 2000 से अधिक व्यापारियों की सदस्यता वाले व सभी ट्रेड के पृथक-पृथक संगठनों का समर्थन प्राप्त इटारसी के सर्वोच्च व्यापारी महासंगठन, संयुक्त व्यापार महासंगठन का गठन एकलव्य के सभागार में करीब 500 व्यापारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया।
सर्वसम्मति से मुकेश नेमीचंद जैन को अध्यक्ष, हरीश अग्रवाल को सचिव, अर्जुन गांधी कोषाध्यक्ष, कैलाश नवलानी संगठन मंत्री, अर्जुन भोला, सोनू बिंद्रा, संदेश कैलाश अग्रवाल, ओम सेन, अनिल राठी, सुधीर जैन, संजय एचएल अग्रवाल, आरुष अरोरा बाबू , प्रीतपाल सिंह गंभीर, अनिल जैन, अजीत मुन्ना अठोत्रा, कन्हैया गुरयानी सोनू, इम्तियाज खान, अजय चौधरी, सत्यम अग्रवाल, अंटू भाटिया, भानू पटवा, राजू सोनी, अशोक लालवानी, विवेक जैन, सुधीर जैन, रवि अग्रवाल को उपाध्यक्ष, ओम सोनी, नंदलाल चेलानी, चंदन पाराशर, श्याम तोमर को सहसचिव, अजय शुक्ला, मुकेश गांधी, अजीत जैन, गिरधारी लाल बांगड़ को मंत्री, संजय अग्रवाल शिल्पी मीडिया प्रभारी, राहुल अग्रवाल सह मीडिया प्रभारी, संतोष गुरयानी व अरविंद गोइल विधि सलाहकार, आरके बंग, जीएस पटेल कर सलाहकार निर्वाचित किये।
संरक्षकों में विश्वनाथ सिंघल, संदेश पुरोहित, सुधीर गोठी, धर्मदास मिहानी, कैलाश शर्मा, हेमंत मधु शुक्ला, सतीश सांवरिया, रमेश चांडक, चंद्रकांत अग्रवाल, सत्येन्द्र पाल सिंह जग्गी, शिवाकांत गुड्डन पांडे, कर्मवीर गांधी, पंकज राठौर, राजेंद्र अग्रवाल कक्का, जयप्रकाश अग्रवाल, अशोक खंडेलवाल, जसवीर छाबड़ा, गोविंद बांगड़, मोहन मोरवानी, यज्ञदत्त लालू गौर, शब्बीर टीए शाह, मो. अथर खान, अजय टप्पू मिश्रा को मनोनीत किया। संगठन मंत्री कैलाश नवलानी ने बताया कि जल्द ही कार्यकारणी व अन्य समितियों आदि का विस्तार किया जायेगा।
संयुक्त व्यापार महासंगठन की कार्यकारिणी घोषित, जल्द होगा विस्तार

Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







