इटारसी। नगर पालिका (Nagarpalika) ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मामले में नामजद और ग्वालबाबा के पास गेट निर्माण मामले में अज्ञात के खिलाफ पुलिस में एफआईआर (FIR) दर्ज करायी है। पुलिस ने पुरानी इटारसी में एसबीआई के सामने, खेड़ा और वार्ड 22 ग्वालबाबा के पास गेट के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस थाने में नगरपालिका ने सरकारी भूमि वार्ड नंबर 1 स्टेट बैंक के सामने अतिक्रमण करने पर धनपाल पिता बालकिशन 40 वर्ष के खिलाफ, कृषि उपज मंडी की सेंडीशॉप के सामने अतिक्रमण पर राजेश पिता राम अवतार यादव 20 वर्ष, निवासी खेड़ा और मुकेश पिता राम अवतार 20 वर्ष के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कराया है। इसी तरह से वार्ड 22 ग्वालबाबा मस्जिद गली में शासकीय भूमि पर गेट बनाकर अतिक्रमण करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कराया है।