खटामा गांव स्थित झोपड़ी में लगी आग, दो मवेशी जलकर मरे, दो घायल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। केसला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम खटामा खोरीपुरा में, खेत पर बनी झोपड़ी आग लगने से 2 पशु की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 घायल हैं।

आदिवासी सेवा समिति के विनोद वारिबा ने बताया कि आग बुधराम राठौर के यहां लगी थी। आग लगने का कारण अज्ञात है। इस घटना में झोपड़ी, बैलगाड़ी, लकड़ी, भूसा और गाय जली हैं। श्री बारिवा ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी से निवेदन किया कि उपचार के लिए पशु चिकित्सा के डॉक्टर पहुंचाया जाए एवं राजस्व विभाग द्वारा निरीक्षण किया जाए ताकि गरीब परिवार को मुआवजा राशि मिल सके। विनोद वारीबा ने तहसीलदार को भी जानकारी दी। मौके पर हल्का 08 पटवारी नितिन पटेल एवं कोटवार महेश मेहरा पहुंचे और घटना की जानकारी ली है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!