कृषि उपज मंडी में बनाया झंडा विक्रय केन्द्र

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Festival of Independence) में हर घर झंडा अभियान (Every Ghar Flag Campaign) के अंतर्गत झंडा वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि (MLA Representative) गोविंद बांगड़ के मार्गदर्शन में स्व सहायता समूह (Self Help Group) द्वारा झंडा विक्रय केंद्र बनाया गया जहां किसानों, व्यापारियों एवं कर्मचारियों ने अपने घर के लिए तिरंगा क्रय किया। समूह संगठक पहल संस्था के अजय मंजारिया ने बताया कि कार्यक्रम में मंडी सचिव राजेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक मुकेश पाराशर, प्रभारी अधीक्षक राजेश इंगले, सहायक उप निरीक्षक ओपी मालवीय, तरुण चौरे, अनूप यादव, सुजीत मालवीय ऑपरेटर उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!