होशंगाबाद। वन विभाग द्वारा बुधवार 16 जून को 7.907 हेक्टेयर वनभूमि का अतिक्रमण से मुक्त करने की कार्यवाही की गई। मुख्य वनसंरक्षक वन वृत्त आरपी राय (RP RAI ) होशंगाबाद के मार्गदर्शन में वन संरक्षक एवं पदेन वनमंडलाधिकारी होशंगाबाद लालजी मिश्रा के निर्देशन में उप वनमंडलाधिकारी सोहागपुर सामान्य रचना शर्मा के नेतृत्व में की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान वनपरिक्षेत्र अधिकारी सोहागपुर सामान्य राजित द्धिवेदी, निगरानी दल प्रभारी हरगोविंद मिश्रा, वनवृत्त होशंगाबाद के उडऩदस्ता दल एवं अन्य वन स्टाफ तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही।
बताया कि वनमंडल होशंगाबाद के अंतर्गत वन परिक्षेत्र सोहागपुर सामान्य के उपपरिक्षेत्र उत्तर डोलरिया परिसर उत्तर महेन्द्रवाड़ी के कक्ष क्रमांक पीएफ 187-बी रकबा 7.907 हेक्टेयर में मुकेश पिता कन्हैयालाल, नन्हेलाल पिता मुंशीलाल, कामता पिता श्याम सिंह, कोमल पिता हीरालाल, पन्नूलाल पिता अन्नूलाल एवं विजय पिता लेखराम द्वारा उक्त रकबे पर लगभग 10-12 वर्ष से अतिक्रमण कर रखा था। वन संरक्षक एवं पदेन वनमंडलाधिकारी वन वृत्त्त होशंगाबाद द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 80 अ के तहत नोटिस देने के पश्चात बेदखली आदेश पारित किया गया और बेदखली आदेश के परिपालन में 16 जून को बेदखली की कार्यवाही की गई।