पूर्व पार्षद ने जताया विधायक डॉ. शर्मा का आभार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगर के वार्ड (Ward) क्रमांक 13 में विधायक निधि से विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करने पर पूर्व पार्षद श्रीमती अमृता मनीष सिंह ठाकुर ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) का आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि विधायक डॉ. शर्मा ने वार्ड 13 न्यास कॉलोनी में विधायक निधि द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए विधायक निधि से राशि स्वीकृत की है। कॉलोनी (Colony) की एलआईजी (LIG) 61 से एलआईजी 100 सीमांत गुप्ता के घर के सामने से रोड निर्माण, कावेरी एस्टेट गेट (Kaveri Estate Gate) के सामने से प्रताप तोमर के मकान तक रोड एवं पेवल ब्लाक (Paywal Block) से सौन्दर्यीकरण, पार्क (Park) निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, सेल्फ फायनेंस (Self Finance) ए-38 के सामने पार्क निर्माण एवं बाउंड्री (Boundary), पत्रकार अरविंद शर्मा के मकान के सामने पेवल ब्लॉक, साहित्यकार विनोद कुशवाह के मकान के सामने नाली निर्माण हेतु विधायक निधि से राशि स्वीकृत की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!