इटारसी। गोवा मुक्ति आंदोलन के सेनानी (Goa Liberation Movement, Fighter Moolchand Girotiya) मूलचंद गिरोटिया का देहांत हो गया है। मंगलवार को उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।
डॉ. महेश गिरोटिया और साईं विद्या मंदिर (Sai Vidya Mandir) के संचालक आलोक गिरोटिया के पिताश्री मूलचंद गिरोटिया पिछले कुछ माहों से अस्वस्थ चल रहे थे। आज दोपहर उन्होंने अंतिम सांसें ली। मंगवार 6 सितंबर को सुबह 11 बजे उनके साईं विद्या मंदिर न्यास कालोनी के पास स्थित निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।