इटारसी। गणगौर पर्व के अंतर्गत आज चयन कॉलोनी इटारसी में देवाधिदेव शिव और मां पार्वती के स्वरूप की विधि विधान से पूजन अर्चन कर संपूर्ण श्रृंगार किया गया।
इस दौरान भोग अर्पित कर प्रसाद वितरण किया। देवी पार्वती एवं शिव प्रतिमा के साथ श्रीमती करिश्मा मालवीय एवं श्रीमती शिल्पी सराठे व कॉलोनी क्षेत्र में बहुत बड़ी संख्या में महिलाओं ने एकत्र होकर बाजे गाजे के साथ शोभा यात्रा, मंगल गीत, नृत्य के साथ निकाली। देवी गौरी की आरती घरों घर की गई। राजस्थानी एवं निमाड़ अंचल से जुड़े परिवार की महिलाओं ने बड़े ही उत्साह से यह आयोजन किया जिसमें क्षेत्र की सभी महिलाओं ने हिस्सा लिया।