इटारसी। मंगलवार सुबह से मौसम(Weather) के बदलते मिजाज के बीच दोपहर में एक घंटे की भारी बारिश(Heavy Rain) से शहर तरबतर हो गया। सुबह से मौसम(Weather) साफ था, ओर हल्की धूप खिली हुई थी। दोपहर बाद अचानक आसमान पर काले बादल छाए ओर भारी बारिश(Rain) का दौर शुरू हो गया। बारिश शुरू होने से जनजीवन भी प्रभावित हुआ। घंटे भर हुई भारी बारिश के बाद मौसम साफ हो गया, लेकिन शहर की सूखी सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया।
तवा बांध(Tawa dem) के गेट खोले
इधर तवा बांध के कैंचमेंट एरिए(Catchment Area) में हो रही भारी बारिश के चलते सोमवार रात 2 बजे बांध के 3 गेट 3-3 फिट तक खोले गए। एसडीओ तवा एनके सूर्यवंशी ने बताया कि 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बांध के जलस्तर को 1166 फिट पर रखा गया है। लगातार बारिश से बांध का इनफ्लो बढ़ रहा है। देर रात पानी बढ़ने पर 3 गेट खोलने का निर्णय लिया गया।