इटारसी। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहरागांव में चल रहे समर कैंप में व्हालीबाल का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर संयोजक प्राचार्य हरीश चोलकर, सह संयोजक बीपी चौरे, पीटीआई ने शिविर में उपस्थित खिलाडिय़ों का परिचय प्राचार्य से कराया।
खिलाडिय़ों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। चौलकर ने खिलाडिय़ों के स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। शिविर में सोनू पटेल, हेमंत पटेल, नीलू भट्ट, विपिन भट्ट, अशोक साहू, जयंत सराठे, कपिल भगोरिया, अंजना पटेल निकलेश राजपूत का नियमित सहयोग प्राप्त हो रहा है।
खिलाडिय़ों को व्हालीबाल के नियमित अभ्यास के अलावा शारीरिक व्यायाम, खेल कौशल की तकनीकी जानकारी वरिष्ठ खिलाडिय़ों द्वारा दी जाती है। शिविर में 9 बालक एवं 6 बालिकाओं ने अपना पंजीयन कराया है। यहां मैदान पर अभ्यास के बाद खिलाडिय़ों के प्रदर्शन में सुधार आया है।