इटारसी। सतपुड़ा की वादियों में स्थित भगवान भोलेनाथ के गुफा मंदिर में श्रावण मास में दर्शन करने आयी सिवनी मालवा की महिला के गले से अज्ञात ने सोने की चेन खींच ली। महिला के बेटे ने पथरोटा थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलक सिंदूर स्थित गुफा मंदिर में दर्शन करने आयी महिला के गले से अज्ञात ने सोने की चेन खींच ली। चेन की कीमत 50 हजार रुपए बतायी जा रही है। महिला के पुत्र राहुल जाट पिता अमीर जाट 30 वर्ष, निवासी कहारिया थाना सिवनीमालवा की शिकायत पर पथरोटा थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया है।